Reservation in Promotion in Public Sector Banks

Reservation in Promotion in Various Public Sector Banks


Ministry of Finance gave a answer to the question related to reservation in promotion in various public sector banks of the country.

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF FINANCE
Department of Financial Services
RAJYA SABHA

UNSTARRED ADMITTED QUESTION NO. 2161
TO BE ANSWERED ON THE 17TH MARCH, 2015
(TUESDAY) PHALGUNA 26, 1936 (SAKA)

RESERVATION IN PROMOTION IN PSBs.

Q U E S T I O N 2161. SHRI BALWINDER SINGH BHUNDER:



Will the MINISTRY OF FINANCE be pleased to state:-

(a):   whether it is a fact that Public Sector Banks (PSBs) give reservation in promotion up to DGM level and there is hardly any SC/ST officer above DGM level;

(b):  if so, the details, thereof, bank-wise and the details of SC/ST Officers above DGM level, bank-wise;

(c):    whether any training is provided to SC/ST  Officers at DGM  level so that they can share higher responsibility and be promoted to next level; and

(d):   the overall plan for growth of persons from SC/ST category in PSBs bank-wise?

A N S W E R

THE MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF FINANCE (SHRI JAYANT SINHA)

(a)&(b): No, Sir. At present Public Sector Banks (PSBs) give reservation in promotion up to Scale-I only. There is no reservation in promotion within the officers cadre. A statement of SC/ST officers above DGM level in at annexed.

(c)&(d): Banks are periodically providing in-house /external training to all officers including SC/ST officers above DGM level to shoulder higher responsibilities. Department of Financial Services has been advising all PSBs to provide effective pre-promotion and in-service training to SC/ST employees. Instructions have also been issued to nominate a suitable number of SC/ST officers for foreign training programmes. 
Annexure 

Bank wise deatails of SC/ST Officers above DGM level as on 31.12.2014

S.NO.Name of the PSBs.SCST
1Allahabad BankNilNil
2Andhra BankNilNil
3Bank of Baroda3Nil
4Bank of India12
5Bank of Maharashtra2Nil
6Canara Bank21
7Central Bank of India1Nil
8Corporation BankNilNil
9Dena BankNil1
10Indian Bank1Nil
11Indian Overseas BankNil3
12Oriental Bank of CommerceNilNil
13Punjab National Bank21
14Punjab & Sind BankNilNil
15Syndicate Bank3Nil
16Union Bank of India1Nil
17United Bank of IndiaNilNil
18UCO Bank1Nil
19Vijaya BankNilNil
20State  Bank of India4Nil
21State Bank of Bikaner & JaipurNilNil
22State Bank of Patiala11
23State Bank of Hyderabad3Nil
24State Bank of Mysore1Nil
25State Bank of TravancoreNilNil
26IDBI Bank1Nil
27BharatiyaMahila BankNilNil

Grand Total279

भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
वित्तीय सेवाएं विभाग
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 2161
(जिसका उत्तर 17 मार्च, 2015/
26 फाल्गुन, 1936 (शक) को दिया जाना है)
सरकारी क्षेत्र के बैंकों में पदोन्न्ति में आरक्षण
2161. श्री बलविंदर सिंह भुंडर:
क्या वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:


(क) क्या यह सच है कि सरकारी क्षेत्र के बैंक (पीएसबीज) डीजीएम स्तयर तक ही पदोन्नूति में आरक्षण देते हैं और इनमें डीजीएम स्तसर से ऊपर शायद ही कोई एससी/एसटी अधिकारी होता है;

(ख) यदि हां, तो तत्संतबंधी बैंक-वार ब्यौएरा क्यात है और डीजीएम स्तमर से ऊपर के एससी/एसटी अधिकारियों का बैंक-वार ब्यौ‍रा क्या है;

(ग) क्या डीजीएम स्त्र पर एससी/एसटी अधिकारियों को कोई प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे उच्च स्तर की जिम्मे‍दारी साझा कर सकें और अगले स्त र पर पदोन्नात हो सकें; और

(घ) सरकारी क्षेत्र के बैंकों में एससी/एसटी श्रेणी के व्यक्तियों की प्रगति की बैंक-वार समग्र योजना क्या है?

उत्तर
वित्त मंत्रालय में राज्य? मंत्री (श्री जयंत सिन्हा)

(क) एवं (ख): जी, नहीं। वर्तमान में, सरकारी क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) स्केतल-I स्त र तक ही पदोन्न ति में आरक्षण देते हैं। अधिकारी संवर्ग में पदोन्नसति हेतु कोई आरक्षण नहीं है। डीजीएम स्तार से ऊपर के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अधिकारियों का ब्यौणरा अनुबंध में दिया गया है। 

(ग) और (घ): डीजीएम स्तिर से ऊपर के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिकारियों सहित सभी अधिकारियों को अपेक्षाकृत उच्चनतर उत्त्रदायित्वोंे को संभालने के लिए समय-समय पर बैंकों द्वारा इन्हेंअ आंतरिक/बाह्य प्रशिक्षण दिए जाते हैं। वित्तींय सेवाएं विभाग में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारियों को पदोन्न‍ति पूर्व एवं सेवाकालीन प्रभावी प्रशिक्षण देने की सलाजह दी है। विदेशी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए उपयुक्तन संख्याल में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारियों को नामित करने का दिशानिर्देश भी जारी किया गया है।

****


अनुबंध


दिनांक 31.12.2014 की स्थिति के अनुसार डीजीएम स्तंर से ऊपर के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अधिकारियों का बैंक-वार ब्यौरा

क्र. सं.सरकारी क्षेत्र के बैंकों के नामएससीएसटी
1इलाहाबाद बैंकशून्‍यशून्‍य
2आंध्रा बैंकशून्‍यशून्‍य
3बैंक ऑफ बड़ौदा3शून्‍य
4बैंक ऑफ इंडिया12
5बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र2शून्‍य
6केनरा बैंक21
7सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया1शून्‍य
8कार्पोरेशन बैंकशून्‍यशून्‍य
9देना बैंकशून्‍य1
10इंडियन बैंक1शून्‍य
11इंडियन ओवरसीज बैंकशून्‍य3
12ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्सशून्‍यशून्‍य
13पंजाब नैशनल बैंक21
14पंजाब एंड सिंध बैंकशून्‍यशून्‍य
15सिंडिकेट बैंक3शून्‍य
16यूनियन बैंक ऑफ इंडिया1शून्‍य
17युनाइटेड बैंक ऑफ इंडियाशून्‍यशून्‍य
18यूको बैंक1शून्‍य
19विजया बैंकशून्‍यशून्‍य
20भारतीय स्‍टेट बैंक4शून्‍य
21स्‍टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुरशून्‍यशून्‍य
22स्‍टेट बैंक ऑफ पटियाला11
23स्‍टेट बैंक ऑफ हैदराबाद3शून्‍य
24स्‍टेट बैंक ऑफ मैसूर1शून्‍य
25स्‍टेट बैंक ऑफ त्रावणकोरशून्‍यशून्‍य
26आईडीबीआई बैंक1शून्‍य
27भारतीय महिला बैंकशून्‍यशून्‍य
कुल योग279

Comments