More Recruitment in Public Sector Banks As There are 25% retirement till 2020

More Recruitment in Public Sector Banks As There are 25% retirement till 2020(RTI Reply)

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF FINANCE
RAJYA SABHA
QUESTION NO 896
ANSWERED ON 03.03.2015
Recruitment process in PSBs

896 Shri Balwinder Singh Bhunder
Will the Minister of FINANCE be pleased to state :-

(a) whether it is true that by 2020 around 35 percent of Officers/employees of Public Sector Banks (PSBs) would retire from service;



(b) if so, what preparations have been done by Bank; bank-wise to timely notify the vacancies and by IBPS to speed up recruitment process with a view to timely fill the vacancies;

(c) whether the Department of Financial Services (DFS) has issued any direction in this regards; and

(d) if so, the details thereof?
       
       ANSWER

The Minister of State in the Ministry of Finance (Shri Jayant Sinha)

(a) The percentage of officers/employees that would retire by the year 2020 differ in Public Sector Banks (PSBs). On an average, about 25% of officers and employees would retire by the year 2020 in PSBs.

(b) PSBs assess/anticipate vacancies including retirements annually and take necessary action to fill the same including intimating their requirement to Institute of Banking Personnel Selection(IBPS) for making allotment well in advance.

(c) & (d): Yes, Sir. Government has granted managerial autonomy to the PSBs in the matters related to Human Resource (HR) including recruitment. Government has also advised all PSBs to prepare a succession plan.

*******
भारत सरकार
वित्त मंत्रालय 
वित्तीय सेवाएं विभाग
राज्यी सभा
अतारांकित प्रश्ना संख्या 896
(जिसका उत्तर 03 मार्च, 2015/12 फाल्गुोन, 1936 (शक) को दिया जाना है)
सरकारी क्षेत्र के बैंकों में भर्ती प्रक्रिया
896. श्री बलविंदर सिंह भुंडर:
क्या वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्या यह सच है कि 2020 तक सरकारी क्षेत्र के बैंकों के 35 प्रतिशत अधिकारी/कर्मचारी सेवा-निवृत्त  हो जाएंगे;
(ख) यदि हां, तो समय पर रिक्तियों को अधिसूचित करने के लिए बैंक-वार और आईबीपीएस द्वारा रिक्तियों को समय पर भरे जाने के इरादे से भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए क्या तैयारियां की गई हैं;
(ग) क्या वित्तीय सेवाएं विभाग (डीएफएस) ने इस संबंध में कोई निर्देश जारी किया है; और
(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौूरा क्या् है?
उत्तर
वित्त मंत्रालय में राज्य, मंत्री (श्री जयंत सिन्हा)

(क): वर्ष 2020 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रतिशत में अंतर है। वर्ष 2020 तक, पीएसबी में औसतन 25% अधिकारी एवं कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे।

(ख): पीएसबी प्रतिवर्ष सेवानिवृत्ति सहित रिक्तियों का आकलन करते हैं और इसकी भर्ती करने के लिए समय पर आवंटन हेतु बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थािन (आईपीबीएस) को सूचित करने सहित उचित कार्रवाई करते हैं।

(ग) और (घ): जी, हां। सरकार ने पीएसबी को भर्ती सहित मानव संसाधन (एचआर) से संबंधित मामलों में प्रबंधकीय स्वायत्तता प्रदान की है। सरकार ने सभी पीएसबी को उत्तधराधिकार योजना तैयार करने की भी सलाह दी है।

*****
Source: HINDI_VERSION 

Comments